Siwan Viral Video: बिहार में शादी-ब्याह हो और ऑरकेस्ट्रा में हथियार के बल पर डांस ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है? यही कारण है कि आए दिन हथियार के बल पर आर्केस्ट्रा डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के सीवान से सामने आया है, जिसमें आर्केस्ट्रा गर्ल कट्टा और पिस्टल लेकर डांस करती हुई नजर आ रही है.

हथियार के साथ युवती का डांस वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में युवती के हाथ में एक नहीं बल्कि तीन-तीन हथियार है. एक कमर में है तो कुछ हथियार हाथ में और पवन सिंह के भोजपुरी गाने ‘हो गईनी पूरा डेकोरेट बलम’ पर ठुमके लगाते दिख रही है. लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं. वायरल वीडियो सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव का बताया जा रहा है. बताया गया कि बीते सोमवार (24 फरवरी) को गांव के ही चंदन कुमार का तिलक था. तिलक में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

कई बार चली जाती है लोगों की जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवती कट्टा और पिस्टल लेकर मंच पर आराम से कमर मटकाते हुए नजर आ रही है. कुछ युवक उसको बुलाते हैं और फिर उससे हथियार ले लेने लगते हैं. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर घूम रहा है. गौरतलब है कि कई बार इस तरह के कार्यक्रम में हवाई फायरिंग भी की जाती है, जिसमें लोगों की जान चली जाती है. इसके बावजूद लोग हैं कि मानने के लिए तैयार नहीं हैं.

पुलिस ने जांच के बाद कही कार्रवाई की बात

इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि, वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. वीडियो में कोई डेट, टाइम रहता नहीं है. वहीं, दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि, वीडियो रामचंद्रापुर का है. पुष्टि होने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऑर्केस्ट्रा की आड़ में Sex Racket: पुलिस ने 16 किशोरियों को कराया मुक्त, कुछ लड़कियां निकली गर्भवती, डांस और सेक्स पैकेज होता था तय