आज के जमाने में आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी सुरक्षित नहीं हैं. कई एक्ट्रेसे ईव टीजिंग यानी सरेआम छेड़छाड़ की शिकार हो चुकी हैं. इनमें से एक दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) भी हैं. इस इंसिडेंट का खुलासा फातिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

एक्ट्रेस Fatima Sana Sheikh ने कहा था कि में जिम के बाद रास्ते में जा रही थी. एक लड़का आया और वो घूर रहा था. तो मैंने बोला, क्या घूर रहा है? तो उसने कहा, घूरुंगा मेरी मर्जी. मैंने जवाब दिया-मार खानी है? तो बोला, हां मार. इसके बाद दोनों की कहासुनी हुई और मैंने उसे थप्पड़ मार दिया और उसने मुझे मुक्का जड़ दिया. फिर मैंने अपने पिता को कॉल करके घटना की जानकारी दी. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …

पापा वो वहां दो-तीन और लोगों के साथ पहुंचे थे. आप जानते हैं पिता कैसे होते हैं और उनका गुस्सा कैसा होता है. वो लड़का भाग रहा था और उसके पीछे मेरे पिता, भाई और उनके दोस्त भागे जा रहे थे और कह रहे थे-किसने हाथ लगाया मेरी बेटी को. Read More – Sidharth Malhotra और Kiara Advani की हो गई परमानेंट बुकिंग, शादी के बाद रोमांस में डूबा दिखा नया जोड़ा …

फातिमा हो चुकीं कास्टिंग काउच की शिकार

बता दें कि Fatima Sana Sheikh ने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था, कि वो कास्टिंग काउच की भी शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने कहा था, बिलकुल मैं भी कास्टिंग काउच की भी शिकार हो चुकी हूं. ऐसी कई स्थितियां आयीं जब मुझे काम के बदले सेक्स का ऑफर मिला. मुझसे ये भी कहा गया कि अगर मैं ऑफर स्वीकार करुँगी तो ही मुझे वो काम मिलेगा. ऐसे में कई मौके आए जब मुझे कई रोल्स से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा ऐसे भी मौके आए जब मुझे पता लगा कि मैं जिस रोल को कर रही थी, उसमें किसी और को ले लिया और मुझे रातोंरात रिप्लेस कर दिय गया क्योंकि उस लड़की को किसी और के रेफेरेंस पर लिया गया था. बता दें कि दंगल के अलावा Fatima Sana Sheikh ने लूडो, अजीब दास्तांस समेत अन्य कई फिल्में की हैं.