लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार को चेकिंग के दौरान डॉग स्कवॉयड को  विधानसभा के अन्दर विस्फोटक मिला था। फारेंसिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इसे विस्फोटक का PETN कहा जाता है।

मामला 12 जुलाई का है एंटी माइनिंग और डॉग स्क्वॉड की टीम जब विधानसभा के अंदर जांच कर रही थी तो इसी दौरान उन्हें सफेद पाउडर मिला था। इस पाउडर को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज गया था। जांच में पता चला है कि यह पाउडर प्लास्टिक एक्सप्लोसिव है,। यह विस्फोटक यह विपक्ष के विधायक जहां बैठते हैं उस जगह पर रखा था। इस लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि 150 ग्राम  PETN मिला है यह एक पुड़िया में मिला। यह एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है। जो इस साजिश के पीछे हैं उनका पर्दाफाश होना जरूरी है। मैं विपक्षी दलों से इस मामले में सहयोग की अपील करता हूं।

क्या है PETN

PETN बहुत शक्तिशाली प्लास्टिक विस्फोटक होता है। यह गंधहीन होता है इसलिए इसे पकड़ना काफी मुश्किल का काम है। गंधहीन होने की वजह से डॉग स्कवायड भी इसका पता लगाने में नाकाम साबित होते हैं। यह कोई मेटल या धातु नहीं है जिसकी वजह से इसे न तो एक्स रे मशीन पकड़ पाती है और न ही मेटल डिटेक्टर ही इसका पता लगा सकता। यह एक रासायनिक पदार्थ है,  इस विष्फोटक की खासियत यह है कि बहुत कम मात्रा में होने पर भी इससे बड़ा धमाका किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल सेना और माईनिंग में किया जाता है वह भी विशिष्ट और खास तरह के मामलों में ही। साल 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके में भी पीईटीएन का इस्तेमाल किया गया था।