भुवनेश्वर, ओडिशा। वैसे तो लोग शादी में गिफ्ट के तौर पर कई तरह की चीज़ें देते हैं. साथ ही नवदंपति के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं. लेकिन भुवनेश्वर में हुई एक शादी के रिसेप्शन में दुल्हन के लिए आया उसके विधवा होने का सामान. रिसेप्शन के दिन ही दुल्हन की मांग उजड़ गई और उसका सुहाग छिन गया.
दरअसल, ओडिशा के बोलनगीर जिले में रिसेप्शन के दौरान मिले एक गिफ्ट पैक में विस्फोट होने से दूल्हा, उसकी दादी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में नवविवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शादी के रिसेप्शन के दौरान ये गिफ्ट किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवविवाहित जोड़े को दिया था, जिसमें बम था. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पांच दिन पहले विवाह के बंधन में बंधे उसके पोते की मौत राउरकेला के एक अस्पताल में हो गई. दुल्हन का इलाज बुरला के अस्ताल में चल रहा है. हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.