इन दिनों वायरल ‘इन माय फीलिंग्स चैलेंज’ जिसे ‘किकी चैलेंज’ के नाम से भी जाना जाता है, देश के अलग-अलग शहरों में हादसे का कारण साबित हो रहा है। दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के बाद इसे लेकर अब कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने चेतावनी आदेश जारी किए हैं. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य में जो भी इस खतरनाक किकी चैलेंज को करता पाया गया, पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेगी. बता दें कि एक-दो शहरों से शुरू होकर यह खतरनाक ट्रेंड लगभग पूरे देश में फैलता जा रहा है.
BCP's Kiki:
If you dance for #KikiChallenge on the roads,
We’re sure of making you dance behind the bars!!“Kiki Challenge may get you a KICK OF LAW not KICK OF DANCE“
ಕಿ..ಕಿ.. ಡ್ಯಾನ್ಸ್ ರೋಡಲ್ಲಿ,
ಖಾಕಿ ಸಾಂಗ್ಸ್ ಜೈಲಲ್ಲಿ..!!#InMyFeelings or #InOurJail #KikiChallenge pic.twitter.com/xVXN46YCsk— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) August 1, 2018
बेंगलुरु सिटी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर से चेतावनी भरा ट्वीट करते हुए कहा गया कि, ‘अगर आप किकी चैलेंज के लिए सड़कों पर डांस करते हैं तो आप जान लें कि आपको जेल की सलाखों के अंदर भी डांस करना पड़ सकता है। किकी चैलेंज करने के बाद आपको कानून की जोरदार किक पड़ेगी फिर आप डांस की किक भूल जाओगे।
इससे पहले यूपी, दिल्ली, मुंबई की पुलिस भी इसको लेकर एडवाइजरी कर चुकी है. और ऐसा न करने की अपील कर चुकी है.
कई देशों के लोगों पर चढ़ा भूत!
ताईवान का ये लड़का कार से उतर तो जाता है. नाच भी लेता है. लेकिन वापस कार में सवार होने की कोशिश में ऐसा हादसा होता है कि जान जाते-जाते बचती है. इसे एक सनक ही कहेंगे कि चलती हुई कार से कूदिए. चलते हुए ड्राइवर की तरफ देखकर नाचते रहिए और फिर वैसे ही वापस चलती हुई कार में सवार होने की कोशिश. मतलब हादसा कब कहां कैसे हो जाएगा कुछ पता नहीं होता.
क्या है किकी चैलेंज
कैनेडियन रैपर ड्रेक के गाने Kiki do you love me पर लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस स्टेप करते हैं. इस दौरान गाड़ी की रफ्तार बहुत धीमी होती है. डांस के बाद वापस लोगों को गाड़ी में ही बैठना होता है. दरअसल इसकी शुरुआत इंटरनेट कॉमेडियन के उस इंस्टाग्राम पोस्ट से हुई जिसमें उन्होंने इस गाने पर डांस किया था. एक हफ्ते पहले यह गाना यूएस का नंबर-वन गाना बन गया था.