रायपुर. रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर जान लेने के मकसद से चाकू से वार कर दिया. बाद में खुद वो थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बीरगांव की है. यहां 27 साल के धनंजय सिंह ने कांति सिंह नाम की युवती से प्यार किया, उससे शादी की. आरोप है कि फिर एक दिन ऐसा आया कि जो धनंजय सिंह कांति सिंह के लिए किसी की जान लेने को तैयार था उसने अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की. कांति सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों में शाम को किसी बात पर शाम को विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को चाकू मार दिया और फिर उसने खुद उरला थाने पहुंच के अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का छै महीने का एक बेटा भी है.

महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.