रायपुर. दुर्ग के डेंगू का कहर अब चाइना तक पहुँच चुका है. छत्तीसगढ़ के मच्छरों के आतंक से चीनी परिवार भी परेशान हो रही है. चीन से भिलाई पहुंची एक्सपेंशन टीम के 10 सदस्य डेंगू के चपेट में आ गए हैं.

सभी सदस्यों को आज भिलाई से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू से पीड़ित सभी चीनी लोगों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ के दुर्दांत मच्छरों ने चीन से आये लोगों को भी नहीं बक्शा है.

बता दें कि दुर्ग जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. अब तक दर्जनभर लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद न जाने स्वास्थ्य विभाग को और किस बड़ी अनहोनी का इंतजार है. दुर्ग जिले के कई स्थानीय अधिकारियों ने डेंगू से निजात दिलाने स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी भी लिखा है.

भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव ने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य अमला भेजने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने बीते कल ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर जगह-जगह शिविर लगाये जाने की मांग की है.