धीरज दुबे,कोरबा. कटघोरा वन परिक्षेत्र के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के गुरूमुड़ा मांझी पारा में उत्पादी हाथियों के आंतक से ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. रविवार सुबह शौच के लिए गई एक महिला की उत्पाती दंतैल हाथी ने पांव से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका दुकालीन बाई का एकाएक दंतैल हाथी से सामना हो गया, इसी बीच महिला ने भागने का प्रयास किया. मगर वह सफल नहीं हो सकी. गुस्साए हाथी ने महिला कुचल दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताए कि अलग-अलग जंगल में जंगली हाथी विचरण कर रहे है. जो कि गांव में भी निकल कर आ जाते है.

गांव में आये इन हाथियों के द्वारा जमकर उत्पात किया जाता है. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग से शिकायत के बाद भी, इन हाथियों के ग्रामीण क्षेत्र से खदेड़ने के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने जब इस संबंध में वन विभाग में बात किए तो उन्होंने बताया कि जंगल में नये जन्में हाथियों का नाम करण कार्य किया जा रहा है.

फसल को कर रहे चौपट

जंगल से निकल इन उत्पाती हाथियों के द्वारा किसानों की फसलों को चौपट की जा रही है. किसानों ने बताए कि धान की फसलों को इन हाथियों के द्वारा बराबर कर दी गई है. हाथियों का झुंड़ जिस खेत से निकलता है. वहां की फसल चौपट हो जाती है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बालको वन मंडल के बेला भटगांव केसला के आसपास हाथियों विचरण करते देखा गया. ग्रामीणों में हाथी के उत्पात से काफी आक्रोश है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है.