पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। लॉकडाउन के बीच सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 2 लाख की इनामी महिला नक्सली सुक्की उर्फ मासे माड़वी को गिरफ्तार किया है, जो 3 बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल थी. वहीं इधर बौखलाए नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम गांव के बीच बने पुल को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है.

बम ब्लास्ट कर उड़ाया पुल

पुलिस की लगातार गश्त से परेशान नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम गांव के बीच बने पुल को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. दो दिन पहले ही डीआरजी के जवानों ने इसी टेलम इलाके में कटेकल्याण एरिया में सक्रिय नक्सली लीडर मंगतू को घेराबंदी कर ली थी, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया. जिसके बाद नक्सलियों ने इस पुल को उड़ा दिया. एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी जानकारी दी कि टेलम में पुलिस कैम्प लगने की बात से नक्सली घबरा गए है, इसलिए वे इस तरह से जनविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है.

सुक्की उर्फ मासे माड़वी गिरफ्तार

दो लाख की इनामी 27 वर्षीय महिला नक्सली सुक्की उर्फ मासे माड़वी पुजारीपारा बुरगुम की रहना वाली है. मलांगिर एरिया कमेटी मेडिकल टीम की प्रभारी थी. सीआरपीएफ, डीआरजी और अरनपुर थाने की पुलिस ने बुरगुम के जंगलों से घेराबंदी कर पकड़ा है. महिला नक्सली 28 जुलाई 2014 को थाना अरनुपर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुगुम, नहाड़ी, ककाड़ी क्षेत्र में गस्त सचिंग पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थी.

19 अगस्त 2014 को थाना अरनुपर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोन्दापारा पहाड़ी के पास आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी. इसके वाला 17 अगस्त 2016 को थाना कुआकोण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिहाकोरता और कुन्ना के बीच हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी. जिसमें 4 माओवादी मारे गए थे.