पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जेल ब्रेक ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है. यहां जेल ब्रेक कर 5 कैदी फरार हो गए. इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और कैदियों का पीछा किया. 5 कैदियों में से 4 को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक कैदी भागने में सफल रहा.
अभी भी एक कैदी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. वहीं 5 कैदी किस तरह से जेल ब्रेक कर फरार हो गए, इसकी जांच जारी है. जेल ब्रेक की पुष्टि एडिशनल एसपी बघेल ने की. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की जेलों की सुरक्षा को सवालिया घेरे में ला दिया है. क्योंकि आमतौर पर जेल में काफी सुरक्षा होती है, उसके बावजूद ये कैदी कैसे फरार हो गए, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.