अंकुर तिवारी, दंतेवाड़ा. जिले में रविवार को हुए नक्सली ब्लास्ट में सुरक्षाबल के 7 जवान शहीद हो गए. लेकिन अब जो खबरे आ रही हैं वो चौकाने वाली हैं. जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने पूरे घटना को सुनोयित तरीके से अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार घटना में 150 से 200 के आस पास नक्सली मौजूद थे. पुलिस वाहन को उड़ाने में मलांगिर एरिया कमेटी के माओवादियों का हाथ होना बताया जा रहा है. इतना ही नहीं घटना के मास्टरमाइंड के नाम अब सामने आ रहे हैं,जिनका नाम विनोद और प्रदीप है. नक्सलियों ने इन्हीं मास्टर माइंड के सामने करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक वायर बिछाकर धमाका किया है.
पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि घटना स्थल से एक एके 47 राइफल भी बरामद किया गया है. जिसे नक्सली छोड़कर भाग गए थे. पुलिस से यह भी जानकारी मिल रही है आईईडी विस्फोटक के बाद माओवादी जंगलों में भाग निकले. साथ ही ब्लास्ट के बाद नक्सली मारे गए सुरक्षाबलों के 5 राइफल लेकर भाग निकले, लेकिन भागने की जल्दी में नक्सली एक राइफल भी छोड़ गए, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. घटना में कई नए लड़कों के शामिल होने की खबरे आ रही है. हालांकि इस बात की अब तक पुष्टी नहीं हो सकी है.
इधर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप का कहना है कि घटना को अंजाम देने 25 की संख्या में सिविल ड्रेस ओर 25 की संख्या में वर्दीधारी हथियार बंद नक्सली मौजूद थे. जो घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए हैं. बहरहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.