पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त नक्सलियों से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. किरन्दुल थाना क्षेत्र के पोरोककाड़ी के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच देर शाम से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है. जिनके शव को भी जवानों ने बरामद कर लिया है.
मारी गई महिला नक्सलियों में एक की शिनाख्त आयते मण्डावी 5 लाख इनामी नक्सली के रूप में की गई है. दूसरी महिला नक्सली की शिनाख्त विज्जे मरकाम के रूप में कर ली गई है. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों ने 1 पिस्टल और 1 भरमार बन्दूक भी मौके से बरामद किया है.
पूरी घटना की दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि मुठभेड़ स्थल से बरामद महिला नक्सलियों के शव लेकर जवान जिला मुख्यालय निकल रहे हैं. साथ ही जवानों की यह बड़ी सफलता है. मुठभेड़ में और नक्सली मारे गए है या घायल है ये जवानों के पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा.