पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है. सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में दो ग्रामीण महिलाएं आ गई. दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना इलाके के हिरोली गांव का है, जहां महिला सोनादई (45 वर्ष) और जोगी कुंजाम (25 वर्ष) वनोपज संग्रहण के लिए जंगल गई हुई थी. इसी दौरान दोनों महिलाएं नक्सलियों के लगाये स्‍पाइक होल की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, वो तत्काल एंबुलेंस लेकर हिरोली गांव पहुंचे और दोनों को किरंदुल अस्पताल लाया गया. दोनों घायल महिलाए खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बता दें कि इससे पहले भी इसी इलाके में नक्‍सलियों के स्पाइक होल में फंसकर कई ग्रामीण और कुछ मवेशी भी घायल हो चुके हैं. नक्सलियों द्वारा इस तरह का स्पाइक होल जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिये पगडंडियों में लगाया जाता है.