रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का “#डरगईकांग्रेस” बुधवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ और पूरे देशभर से लोगों ने अपनी तीखी टिप्पणियाँ करके छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के ने बताया कि कांग्रेस की बौखलाहट और बदज़ुबानी के विरुद्ध भाजपा ने बुधवार को यह अभियान चलाया और छत्तीसगढ़ सरकार से कई सवाल पूछकर, उसके फैसलों पर टिप्पणियाँ करके कहा कि सवालों से डरी और बौखलाई कांग्रेस छत्तीसगढ़ को उजाड़ने का काम कर रही है। सवालों से उसकी घबराहट बताती है कि #डरगईकांग्रेस।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया : प्रश्नों से परहेज, ज़वाब पर बौखलाहट और विकास के नाम पर झूठे वादे करने वाली भूपेश बघेल सरकार का सच आज जनता के सामने आ गया है। जब प्रदेश के युवा रोज़गार के मुद्दे उठाते हैं, तब उन्हें केवल मुख्यमंत्री जी का मौन मिलता है। इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि प्रश्नों से डर गई कांग्रेस।

प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट किया : आज प्रदेश का युवा रोज़गार के लिए भटक रहा, किसान झूठे वादों से त्रस्त हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार, प्रतिशोध और नाकामी की ज्वाला में कुंठित होकर भाजपा के विरुद्ध झूठे प्रोपेगेंडा फैलाने का काम कर रही है। आज इनको ज़वाब देना हर प्रदेशवासियों के लिए ज़रूरी है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री व राजनांदगाँव के संसद सदस्य संतोष पांडेय ने ट्वीट किया : ‘युवाओं को नहीं मिला रोज़गार, छत्तीसगढ़ की निकम्मी कांग्रेस सरकार।’ युवाओं को रोज़गार के नाम पर ठगने वाले छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ख़ुद दु:खी हैं कि वे अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठे सपने फिर दिखा रहे। एक अन्य ट्वीट श्री पांडेय ने किया : छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने जिस तरह किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों को ठगा और छत्तीसगढ़ को बेहाल कर दियाहै, उससे लगता है, भूपेश बघेल ने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का नारा बदलकर ‘उजाड़बो छत्तीसगढ़’ कर दिया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने ट्वीट किया : जो सरकार सवालों से घबराती हो, अपनी अक्षमता पर कवर चढ़ाती हो, सत्ता की जब ऐसी मति फिर जाती है, सच मानो तब वो सत्ता गिर जाती है।