पंजाब में मौसम ने अचानक शाम से करवट बदली। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज धूप देखते ही देखते अंधेरे में बदल गई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी दी थी।

चंडीगढ़, मोहाली आनंदपुर साहिब, नंगल और पठानकोट में तो दिन में ही अंधेरा छा गया। इन शहरों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। वहीं पंजाब के दूसरे इलाकों में भी तेज हवाएं चल रही हैं।आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 21 मई को शाम तक मौसम करवट बदलेगा।

delhi-weather-update-partly-cloudy-skies-and-maximum-temperature-to-reach-39c

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी। इसी तरह राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर फगवाड़ा, जालंधर में तेज हवाएं चली है।