सुप्रिया पांडे,रायपुर। आज से नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. इस अवसर पर राजधानी रायपुर के सभी देवी के मंदिरों में कोरोना काल के बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. लेकिन महामाया मंदिर में, जहां माता विराजमान है वहां भक्तों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा, बल्कि हाईटेक तरीके से डिजिटल माध्यम के जरिए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए माता के दर्शन कराए जा रहे हैं. सुबह से ही भक्तगण माता के दर्शन के लिए मंदिर के द्वार पर लंबी लाइन लगाकर खड़े नजर आए. सोशल डिस्टेंनसिंग को लेकर मंदिर प्रंगण में गोले बनाए गए है. जिनमें एक बार में 20 भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है. शेष भक्त बाहर लाइन लगाए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे है.
इस मामले में महामाया मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज शुक्ला ने बताया कि नवरात्रि की वजह से भक्तों की हर बार यहां लंबी लाइन लगती है. इस बार भी भक्त ज्यादा संख्या में मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे है, लेकिन इस बार भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रशासन द्वारा सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. जिसकी वजह से भक्त दूर से माता के दर्शन कर रहे है. ना ही भक्तों से किसी तरह का चढ़ावा लिया जा रहा है और न ही उन्हें प्रसाद दिया जा रहा है. साथ ही इस बार हाइटेक तरीके से माता के दर्शन कराए जाएंगे. गाइनलाइन के मुताबिक इस बार भक्त मनोकामना ज्योति के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
वहीं मंदिर में मौजूद भक्तों का कहना है कि मंदिर में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. हम यहां सुबह से ही लाइन में खड़े थे. हम माता रानी से प्रार्थना कर रहे है कि प्रदेश व पूरा देश जल्द ही कोरोना से मुक्त हो.