भोपाल। इस साल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र को लेकर राहत भरी खबर है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्र में संशोधन कराने की तिथि बढ़ा दी है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पहले संशोधन की तिथि 15 अप्रैल तक निर्धारित थी. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए इस तिथि को बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया गया है. अब विद्यार्थी 10 मई तक प्रवेश पत्र में संशोधन करा सकेंगे.
बोर्ड की परीक्षाएं आगामी एक महीने तक स्थगित
बता दें कि राज्य सरकार ने बोर्ड की परीक्षाएं आगामी एक महीने तक स्थगित कर दी है. कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं पहले 30 अप्रैल और 1 मई 2021 को शुरू होने वाली थी, जिसे एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई है.
जून में आयोजित होंगी परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून के महीने में आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं जून महीने के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएंगी.