अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा (Madhya Pradesh Patwari Recruitment Exam) से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Staff Selection Board) ने पटवारी और ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 की भर्ती आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दिया है. इसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से दी गई है. अब अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 तक रखी गई थी.
जानकारी के मुताबिक सर्वर स्लो होने की शिकायत लगातार आ रही थी. सोशल मीडिया के माध्यम से युवा तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. परीक्षा एजेंसी मप्र कर्मचारी चयन मंडल के पास लगातार कॉल आ रहे थे. ऐसे में मंडल ने तारीख़ आगे बढ़ाने का निर्णय किया. रोज औसतन 65 हजार से ज्यादा आवेदन आ रहे है. कल भी करीब एक लाख आवेदन आए थे. 15 दिन में क़रीब 9.70 लाख आवेदन किए गए हैं.
ये है परीक्षाएं
समूह-2 उप समूह-4 सहायक समपरीक्षक
अन्य समकक्ष पदों की सीधी व बैकलॉग भर्ती
पटवारी पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022
संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के माध्यम से 9073 पदों के उम्मीदवारों का चयन होना है.
इनमें पटवारी के 6806 पद हैं.
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से परीक्षा आवेदन फॉर्म की तारीख बढ़ाने की जानकारी ट्वीट कर दी गई. उम्मीदवार संबंधित पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment) के लिए Peb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक