दिल्ली. इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की तारीख केंद्र सरकार ने बढ़ा दी. अब तिथि बढ़कर 15 अक्टूबर हो गई है. पहले इनकम टैक्स फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी.

 

बता दें कि जिन करदाताओं के अकाउंट्स की ऑडिटिंग अब तक नहीं हो पाई है, उनके लिए आईटीआर फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसी सिलसिले में रिटर्न फाइल करने की समय सीमा पढ़ाने की मांग करने वाले विभिन्न पक्षों ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारियों से मुलाकात भी की.

सीबीडीटी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि, सीबीडीटी ने खास श्रेणियों के करदाताओं के लिए आईटीआर फाइल करने एवं ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की तारीख 30 सितंबर 2018 के बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2018 कर दी है. हालांकि, आईटी एक्ट, 1961 के सेक्शन 234A स्पष्टीकरण) के मकसद से समय सीमा में कोई विस्तार नहीं होगा.