शब्बीर अहमद,भोपाल। अगले साल 1 जनवरी तक अयोध्या में राम मंदिर बनकर (Ram temple Date Announced) तैयार हो जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर की तारीख के ऐलान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को कहना चाहता हूं कि अब मंदिर की तारीख आ गई. वो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. आइए और आप भी दर्शन कीजिए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पुण्य के भागीदार बने.

दरअसल त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि मेरी बात नोट कीजिए, 1 जनवरी 2024 तक अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही अदालतों में राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाती रही है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. इस फैसले के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण की शुरुआत की.

MP में सियासतः सिंधिया समर्थक मंत्री बृजेन्द्र यादव का बड़ा दावा, बोले- कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में वापस आने का दिया निमंत्रण

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था और मंदिर की आधारशिला रखी थी. 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मसले का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया था. मंदिर निर्माण के शिलान्यास के साथ ही राम मंदिर के लिए भाजपा का आंदोलन सफल हो गया.

MP Lalluram impact: इंजीनियर के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज, हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान जेब में मिला गांजा, मामले को रफा-दफा करने का भी हुआ प्रयास 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus