Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। चुनाव आयोग पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। संभावना है कि इस बार मतदान दो से तीन चरणों में पूरा होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद किसी भी तरह की नई सरकारी घोषणा नहीं की जा सकेगी।
दिल्ली में हुई अहम समीक्षा बैठक
चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को दिल्ली में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुजियाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को विस्तृत जानकारी दी। बैठक में दावा-आपत्तियों का निष्पादन, नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया, प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र तय करने, कर्मियों के डेटाबेस और उनके प्रशिक्षण की तैयारियों पर चर्चा हुई।
30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। इसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा तय मानी जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि 20 नवंबर तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। बैठक में मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें मतदान केंद्र तक लाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया।
फेक न्यूज बनी सबसे बड़ी चुनौती
चुनाव आयोग ने इस बार फेक न्यूज को सबसे बड़ी चुनौती बताया। मतदाताओं को सही जानकारी देने के लिए बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाना पड़ा और दस्तावेज़ संलग्न करने पड़े। समीक्षा बैठक नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में आयोजित की गई थी, जो तीसरे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सम्मेलन का हिस्सा थी।
देशभर में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण
निर्वाचन आयोग ने संकेत दिया है कि साल के अंत तक पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया जाएगा। इसका मकसद है वोटर लिस्ट से अवैध प्रवासियों को हटाना और यह सुनिश्चित करना कि कोई भी योग्य नागरिक छूट न जाए। अगले साल पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए आयोग समय रहते इस प्रक्रिया को लागू करना चाहता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें