लखनऊ । उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : IPS के खिलाफ चल रही थी विजिलेंस की जांच, अचानक बंद करने का आया फरमान, आदेश भी जारी

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर और जनवरी माह में होंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे । 10वीं में 27 लाख 40 हजार 151 परीक्षार्थी और 12वीं में 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

यह भी पढ़े : बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, जानिए पूरा मामला

यूपी बोर्ड सचिव ने आगे कहा लिए बोर्ड ने नकलविहीन परीक्षा कराने के कमर कस ली है। बोर्ड मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। यूपी बोर्ड पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त इंतजाम कर रहा है।

यह भी पढ़े : यूपी उपचुनाव : मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरु, आज प्रत्याशी लगाएंगे आखरी दम, शाम को थम जाएगा प्रचार

देखें लिस्ट –