रवि रायकवार,दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया पहुंचे. पीताम्बरा पीठ पर पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए. इसके बाद शनि मंदिर पहुंचकर शनिदेव के दर्शन किए. नरोत्तम मिश्रा ने गर्ल्स कॉलेज पहुंचकर रोजगार मेला का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों को रोजगार मिले. हमारा यही प्रयास रहता है. हमारे मुख्यमंत्री भी निरंतर इस प्रयास में रहते हैं कि बेरोजगारों को रोजगार मिले.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपको अपने कैरियर बनाने में कोई दिक्कत न आए, हम इस बात का प्रयास कर रहे हैं. जो लोग आईएसएस बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनको अगले माह से यहीं पर कलेक्टर और एसडीएम समय निकाल कर एक घंटे गाइड करेंगे.
गृहमंत्री ने कॉलेज में डिस्टेम्पर और अन्य छोटे कार्य करवाने के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसरों और छात्राओं ने डॉ मिश्रा का सम्मान भी किया. इसके बाद गृहमंत्री जिला अस्पताल पहुंचे. वन स्टॉप सेंटर सखी का शुभारंभ किया. गृहमंत्री ने कहा कि भारत ही ऐसा देश है, जहां धरती को मां का दर्जा दिया गया है. माृतशक्ति की पूजा होती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक