रवि रायकवार,दतिया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया का सेवड़ा जेल हमेशा सुर्खियों में रहता है. जेलर के खिलाफ लगे आरोप के बाद जेल प्रभारी को हटा दिया था. अब जेलर बदलने के बाद भी व्यवस्था सुधरी नहीं है. स्थिति जस की तस है. अब जेल के मेन गेट के अंदर के कक्ष में ही कैदी से परिजनों की मुलाकात करवाई जा रही है. इतना ही जेल के अंदर कालाबाजारी भी देखने को मिली है. कैदियों के लिए आए राशन को बाहर ले जाकर बाहर बेच दिया जाता है. जब यह हाल गृहमंत्री के जिले में है, तो बाकी जिलों में क्या स्थिति होगी यह आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं ?

दमोह कलेक्टर को नोटिस: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने हिजाब मामले में कार्रवाई पर जताई नाराजगी, 10 जुलाई को पेश होने के निर्देश

दरअसल दतिया जिले की सेवड़ा उप जेल में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सेवड़ा उपजेल के कुछ वीडियो और सीसीटीवी सामने आया है. एक वीडियो में परिजन जेल के मेन गेट के अंदर के कक्ष में कैदी से मुलाकात करते दिख रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में जेल के अंदर खडे वाहन में जेल स्टाफ खाद्य सामग्री रखते दिख रहा है. गाड़ी में रखकर कैदियों के लिए आए राशन को बाजार में बेच दिया जाता है. ऐसा नहीं है कि यह सब चोरी छुपे हो रहा हो, बल्कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में होता है. जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.

जेलर के खिलाफ जेल कर्मियों ने खोला मोर्चा: डीजी और जेल मंत्री को भेजी शिकायत, पति द्वारा कैदियों से वसूली करवाने के लगाए आरोप

बता दें कि सेवड़ा जेल की सहायक जेल अधीक्षक मंजू कुजूर के खिलाफ जेल कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया था. जेल कर्मियों ने जेलर की जेल मंत्री और जेल महानिदेशक को शिकायत भेजी थी. जेल कर्मियों ने जेल अधीक्षक के पति पर कैदियों से अवैध वसूली करने समेत जेलर पर अनियमितता और उनका शोषण करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर जेल प्रभारी को हटा दिया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus