रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक महिला ने शख्स की जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि वह महिला को देखकर अश्लील कमेंट कर रहा था। वह शराब के नशे में धुत था। फिर क्या महिला ने बीच सड़क पर ही उसका सारा नशा उतार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो बस स्टैंड के पास बायपास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने काम से कही जा रही थी। वहीं रास्ते में एक शराबी ने महिला को देखकर अश्लील कमेंट्स किया। यह देख महिला आग बबूला हो गई और शराबी को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई कर दी।

ये भी पढ़ें: कटनी में वनकर्मियों पर हमला: ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा, दो डिप्टी रेंजर समेत पांच घायल

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला, शराबी का बाल पकड़कर पीठ पर मुक्के से मार रही है। उसे उठा कर सड़क पर पटकते हुए नजर आ रही है। महिला ने उसे ऐसा मारा कि उसका सारा नशा ही उतर गया और वह अपनी गंदी हरकतों को लेकर माफी मांगते दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें: मैहर मंदिर में बम ब्लास्ट के फर्जी वीडियो का मामला: पुलिस ने आरोपी को दबोचा, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

यह पूरी घटना बीच सड़क पर हुई, जहां मौजूद लोगों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग शराबी की हरकत पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H