रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नहर में पानी भरने के दौरान एक बालक बह गया। पोते को बहते देख दादा ने भी नहर में छलांग लगा दी जिसके बाद दोनों लापता हो गए। भांडेर पुलिस और एस डी आर एफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल भांडेर थाना क्षेत्र के बसवाहा गांव में एक बच्चा नहर से पानी भर रहा था। इस दौरान तेज बहाव की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बहने लगे। मौके पर बच्चे के दादा भी मौजूद थे। पोते को बहता हुए देखकर उसे बचाने के लिए उन्होंने भी छलांग लगा दी लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से दोनों बह गए।
ग्रामीणों ने हादसे की खबर भांडेर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई और दोनों दादा और पोते की तलाश शुरू कर दी है। उनके नहर में बहने की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक