भोपाल। विंध्य के कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ला आज मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। उनके उप मुख्यमंत्री बनते ही उनके परिवार में भी खुशी की लहर है। परिवार की अपेक्षा है कि वह जनता की सेवा करें। और पार्टी के दिए हर दायित्व को अच्छे से निभाएं। इस बीच राजेंद्र शुक्ला की बेटी ने भी अपने पिता को लेकर बयान दिया है। साथ ही अपनी कुछ इच्छाएं भी उन्होंने जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनकी पीएम मोदी से मिलने के ख्वाहिश है।
CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे महाकालेश्वर, किए बाबा महाकाल के दर्शन
राजेंद्र शुक्ला की बेटी ऐश्वर्या शुक्ला ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बयान देते हुए कहा कि “हमने सोचा था कि पापा को बहुत अच्छी पोस्ट मिलेगी, और आज उन्हें वह पद मिलने जा रहा है। इस वजह से हम सब बेहद खुश हैं। ‘वह किस तरह से काम करेंगे’ इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पापा बताएंगे। ज्यादातर उनका ध्यान शिक्षा में रहेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग देखा है। जितना मुझे मालूम है, वह शिक्षा में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
MP Oath Ceremony: राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा बने डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
ऐश्वर्या शुक्ला ने कहा कि हम पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं। इससे पहले हमने बस उनका अभिवादन किया है। क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं है कि वह हमसे मिलें मगर हम उनसे मिलना चाहते हैं। अब शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम की बेटी की यह इच्छा पूरी हुई या नहीं यह मालूम नहीं हो पाया।