Bihar News: मोतिहारी में घीवाढार पंचायत में एक कलयुगी बेटी ने अपनी विधवा मां को बेरहमी से कुल्हाड़ी से मार डाला. यह सनसनीखेज वारदात 4 जनवरी को घीवाढार गांव के वार्ड नंबर 2 में हुई, जब सोनी कुमारी नामक युवती ने अपनी मां मंजू देवी की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर का ताला बंद कर फरार हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

मां की कर दी हत्या 

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि सोनी कुमारी का कई लड़कों से प्रेम संबंध था, जिसे उसकी मां मंजू देवी ने विरोध किया था. मां की ओर से किए गए इस विरोध के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. घटना के दिन भी दोनों के बीच इस विवाद को लेकर तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर सोनी ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से मार डाला.

फरार हुई आरोपी बेटी

हत्याकांड के बाद सोनी ने अपनी मां के शव को घर में छोड़कर ताला बंद कर दिया और फरार हो गई. पुलिस को जब सूचना मिली, तो उन्होंने जांच शुरू की और एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर SIT टीम का गठन किया. इस टीम ने एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए और आरोपी युवती को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अशोक चौधरी का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- ‘मामा टैक्स और साला टैक्स वाले क्या बोलेंगे’