आशुतोष तिवारी, रीवा। बहू के प्रेम मिलन में ससुर बाधा बना तो प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर दर्दनाक मौत दी थी। एक माह पहले घर में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले से पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वृद्ध की हत्या उसकी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। ससुर अपनी बहू के प्यार के रास्ते में बाधा बन रहा था। लिहाजा उसे प्रेमी के साथ मिलकर दर्दनाक मौत दी। पुलिस ने दोनों आरोपिय़ों को गिरफ्तार कर लिया है।

सास ने जलाया, पति तमाशा देखता रहाः आग में झुलसी महिला की 24 घंटे बाद मौत, मौत से पहले का वीडियो आया सामने, दो साल पहले की थी Love Marriage
बता दें कि घटना 22 अगस्त की देर रात की है। घर में सो रहे मृतक राममिलन की किसी ने हत्या कर दी थी। परिजनो ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू की थी। मृतक का गले धारदार हथियार से काटा गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुटी थी।

BSP MLA रामबाई पर FIR दर्जः दमोह कलेक्टर को कहा था-पागल हो गया क्या?, अक्ल नहीं है कलेक्टर होकर, जानिए किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

जांच के दौरान पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को विधवा बहु के प्रेम प्रसंग का पता चला।पुलिस ने बहु नीता कोल और उसके आशिक सुनील कोल की निगरानी सहित कॉल डिटेल की जानकारी जुटाने में जुटी थी। जब शक यकीन में बदला तो दोनो को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इसके बाद दोनों से पूछताछ की। दोनों ने जुर्म कबूल करते हुऐ बताया की नीता कोल का ससुर मृतक राममिलन को प्रेम प्रसंग का पता चल गया था। वो इसका विरोध करता था। इसके कारण 22 अगस्त की रात करीब दो बजे उसके कमरे जा कर मुंह और गला दबाकर चाकू से उसके गले में वार कर मौत की नींद सुला दिया था।

MP ‘द बर्निंग ट्रक’ VIDEO: हाईवे पर दौड़ रहा ट्रक बन गया आग का गोला, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान

उदित इंफ्रा के बेयर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध मौत
रीवा के एक प्राइवेट कंपनी उदित इंफ्रा के बेयर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई। कर्मचारी के परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों शनिवार को एसएसपी से मिलकर को घटना की जानकारी देते हुई बॉडी का पीएम सहित निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

दबंगई दिखाने की हवाई फायरिंग, छात्र को बेरहमी से पीटा VIDEO: साथियों के साथ मिलकर बेल्ट से बेदम पीटा, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिला परिवार

बता दें कि रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के कौआ डान में संचालित उदित इंफ्रा वेयर हाऊस में काम करने वाले कर्मचारी अंकित मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी परिजनों को होने के बाद उन्होंने हंगामा किया। परिजनों ने मौत पर संदेह जताते हुए कहा की अंकित की हत्या की गई है।वेयर हाउस संचालक द्वारा न ही सूचना दी गई और न ही तबीयत खराब होने पर अंकित को अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने शव का पीएम नहीं होने दिया और एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष पीएम और घटना की जांच कराने की मांग की। इसपर एसपी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

‘POLICE’ लिखी लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा तो हटा गहरे राज से पर्दा, मामला जानने के बाद दांतों तले दबा लेंगे उंगली, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus