अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आधुनिक दौर में मोबाइल फोन लोगों की दिनचर्या और मनोरंजन का अहम हिस्सा बन चुका है। कई बार यह छोटी-सी चीज विवाद और तनाव का कारण भी बन जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मोबाइल छीनने से आहत एक 28 वर्षीय विवाहित महिला ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: आरक्षक ने दोस्त की पत्नी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: महिला को अकेला पाकर घिनौना वारदात को दिया अंजाम, शोर मचाने पर जान से मारने की दी धमकी 

जानकारी के अनुसार, करुआ गांव निवासी बेबी साहू का शव 19 नवंबर को देवदहा में एक कुएं में मिला था। जिसकी सूचना पर गोहपारू पुलिस, एफएसएल टीम और डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मृतिका के परिजनों ने बताया कि बेबी के चरित्र पर ससुर फूलचंद साहू और जेठ गणेश साहू शक करते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 

यह भी पढ़ें: घर के बाहर खड़ी थी 19 साल की युवती, युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता बोली- जबरन घर के अंदर ले गया और…

परिजनों के अनुसार, मृतिका दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहती थी, जिस पर आपत्ति जताते हुए दोनों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इससे आहत होकर बेबी घर से निकल गई। उसके पति चेतन साहू ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी बीच 19 नवंबर को उसका शव कुएं में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

यह भी पढ़ें: पति ने कैंची से काटी पत्नी की नाक: 7 साल की बेटी के सामने दिया वारदात को अंजाम, पीड़िता की बहन ने पहले से शादीशुदा होने के लगाए आरोप

जांच और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने पाया कि मानसिक प्रताड़ना, चरित्र पर संदेह और लगातार अपमान ने मृतका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद कई धाराओं में मामला दर्ज कर ससुरऔर जेठ को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H