आठगड: ओडिशा के कटक जिले के आठगड ब्लॉक के तिगिरिया इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ससुराल वालों ने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी बहू की कथित तौर पर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, नवविवाहिता के परिवार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है। पिता ने आठगड-तिगिरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है। घटना कटक जिले के तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव की है।
गौरतलब है कि बांकी थाने के पलपुट गांव के सुशांत राउत की बेटी की शादी पिछले साल तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव के संतोष जेना से हुई थी।
पिता को अपने दामाद के घर से फोन आया कि लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई है। फोन आने पर पिता अपनी बेटी के ससुराल गए तो वहां लड़की का शव पड़ा मिला। बाद में परिजनों ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लड़की के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि उन्होंने लड़की के गले पर एक स्पष्ट निशान देखा था।

बाद में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसके पति का अपनी साली के साथ विवाहेतर संबंध है। जब उसने कई बार इसका विरोध किया तो उसने उसे प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद तिगिरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
- शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में 12 बिदुंओ पर दिशा-निर्देश जारी : शिक्षा की गुणवत्ता, वित्तीय पारदर्शिता और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
- ‘बिना सर्वे के नहीं मिलेंगे टिकट…’, अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- जिताऊ कैंडिडेट को पहली प्राथमिकता
- CG Transfer News : वन विभाग में तबादला, कई CCF और वन संरक्षक हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट…
- स्कूली बच्चों से भरी ऑटो टैक्सी पलटी: हादसे के बाद मची चीख पुकार, 3 घायल, 1 की हालत गंभीर