आठगड: ओडिशा के कटक जिले के आठगड ब्लॉक के तिगिरिया इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ससुराल वालों ने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी बहू की कथित तौर पर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, नवविवाहिता के परिवार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है। पिता ने आठगड-तिगिरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है। घटना कटक जिले के तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव की है।
गौरतलब है कि बांकी थाने के पलपुट गांव के सुशांत राउत की बेटी की शादी पिछले साल तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव के संतोष जेना से हुई थी।
पिता को अपने दामाद के घर से फोन आया कि लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई है। फोन आने पर पिता अपनी बेटी के ससुराल गए तो वहां लड़की का शव पड़ा मिला। बाद में परिजनों ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लड़की के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि उन्होंने लड़की के गले पर एक स्पष्ट निशान देखा था।
बाद में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसके पति का अपनी साली के साथ विवाहेतर संबंध है। जब उसने कई बार इसका विरोध किया तो उसने उसे प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद तिगिरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ : चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, बवाल से छावनी में तब्दील हुआ इलाका
- Uttarakhand 38th National Games: MP के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर CM डॉ. मोहन ने दी बधाई, कहा- उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित
- ‘साहब…मैं मर जाऊंगी’: SP ऑफिस पहुंची किशोरी ने जमकर काटा बवाल, कहा- नहीं हो रही पढ़ाई, जानें क्या है पूरा माजरा
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…