रामेश्वर मरकाम,धमतरी. जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर ग्राम कोलियारी के पास मंगलवार को एक हाईवा ने साइकिल सवार पिता और बेटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 12 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. वही घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने हाईवा को आग लगाकर चक्काजाम कर दिया.
हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर अमला ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस बीच घटना स्थल पर काफी तनावपूर्ण माहौल बना रहा. इधर घटना की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे रहे.
बतादें कि घटना आज की सुबह 8 बजे की है. जब भोयना गांव के रहने वाले मोहन ध्रुव अपने बेटी वास्तिका के साथ बठेनापारा से साइकिल में वापस घर लौट रहे थे. तभी नगरी रोड से आ रही हाईवा ने उसे चपेट में ले लिया. टक्कर इतना जोरदार थी कि मोहन साइकिल समेत सड़क से दूर फेंका गया. जबकि उसकी बेटी वास्तिका चक्के के नीचे आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इधर जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली. तो वे लोग आगबबूला हो गए और चक्काजाम कर दिया. इतना ही नहीं इन आक्रोशित ग्रामीणों ने इस हाइवा को आग लगा दी.
इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद अर्जुनी थाना, रुद्री थाना और कोतवाली के थानेदार समेत पुलिस अफसर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गये. बहरहाल पुलिस की समझाईश के बाद अब हालात नियंत्रण में हैं.