लखनऊ. देशभर में दहेज के नाम पर हत्या रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक और बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई. राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले एक कलयुगी पति व ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को बुरी तरह से मारा पीटा और उसके पेट पर लात मार कर उसके गर्भ में पल रहे 8 माह के मासूम और उसकी की जान ले ली. जब इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो परिवारजनों में कोहराम मच गया.
यह मामला फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा का है. यहां पर दहेज लोभियों ने गर्भवती महिला से अपाचे बाइक व मकान को अपने नाम करवाने की डिमांड की थी. लेकिन जब उनकी यह डिमांड पूरी ना हो सकी तो उन्होंने महिला को मारना-पीटना शुरु कर दिया. जिसके चलते महिला गंभीर हालत में घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. उसके साथ उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मृत्यु हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है और आरोपी खुलेआम धूम रहे है. इस पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें – दहेज में पति मांग रहा था बुलेट, नहीं देने पर पत्नी का मुंडवाया सिर, घर से निकाला, दिया तीन तलाक, दो साल पहले हुआ था निकाह
इसके साथ ही परिवार का यह भी कहना है कि उनकी मृतक बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में धाराएं नहीं बढ़ाई है. पीड़ित परिवारजनों का यह भी कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की जगह उल्टा उनको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है. इसके बाद पीड़ित परिवार लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. इसके लिए उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाते हुए मदद मांगी है.