मेरठ. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी का सिर मुंडवाकर तीन तलाक दिया और घर से भी निकाल दिया गया. पीड़िता ने एसएसपी को बताया कि उसका निकाह दो साल पहले हुआ था. निकाह के बाद से पति बुलेट की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं हुई तो मारपीट की सिर मुंडवा दिया. पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

मेरठ के इत्तेफाकनगर की पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंती. पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसका निकाह दो साल पहले अफजलपुर पाउटी निवासी अहमद अली से हुआ था. आरोप है कि अहमद निकाह के बाद से ही बुलेट बाइक मांग रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की और सात जून को उसका सिर मुंडवा दिया. मायके में पंचायत हुई, महिला को दोबारा सुसराल भेज दिया गया. महिला का आरोप है कि 14 अगस्त को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. तभी वह मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

इसे भी पढ़ें – दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को रेलवे ट्रेक पर फेंका, पति समेत 3 गिरफ्तार

20 अगस्त शनिवार को पीड़िता एसएसपी को तहरीर दी. पीड़िता की तहरीर पर कंकरखेड़ा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है. सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि मुकदमे में पीड़िता ने बाल काटने का जिक्र नहीं किया है. दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक