लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में दो दिन पहले रेलवे ट्रैक पर मृत मिली एक महिला के पति और ससुराल वालों को दहेज मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक ट्रेन चालक के बयान लेने के बाद गिरफ्तारी की, जिसने चलती ट्रेन के सामने फेंकी गई एक महिला के शव को देखा था.

पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पीड़िता के पति विवेक यादव, उसके माता-पिता सीताराम यादव व बादल को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय सरिता के रूप में हुई है. मामले में नामित अन्य लोगों में जितेंद्र यादव, सुनील यादव और रुचि यादव (विवेक के भाई और बहन) हैं. ये सभी फरार हैं. अपर डीसीपी ईस्ट अब्बास अली ने बताया कि बाराबंकी निवासी सरिता के पिता रामशंकर यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. सरिता और विवेक ने 2016 में शादी की थी.

सांकेतिक फोटो

इसे भी पढ़ें – चलती बाइक पर गिरे हाईटेंशन बिजली के तार, करंट लगने से 2 लोगों की मौत

राम शंकर यादव ने कहा, “शादी के बाद उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. लेकिन हमें, बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वे उसे चलती ट्रेन के सामने फेंककर मार डालेंगे.” उन्होंने कहा कि आरोपी सदस्यों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर इलाके में तेरा खास इलाके में रेलवे ट्रैक पर चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (15070) के सामने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि विवेक और अन्य आरोपी सरिता की शादी के बाद से दहेज के रूप में एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे.