Dausa Lok Sabha Seat Election Results 2024 : दौसा. दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने 2 लाख 35 हजार 340 मतों से एतिहासिक जीत दर्ज कर सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकोर्ड अपने नाम कर लिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को सबसे बड़ी बढ़त सिकराय विधानसभा क्षेत्र से 63 हजार 487 मतो से मिली, वही सबसे कम बढत बस्सी विधानसभा से 6 हजार 172 रही. वही चाकसू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा 548 मतों से पिछड़ गए. भाजपा को केवल चाकसू विधानसभा से ही लीड मिली है.

उल्लेखनीय है कि दौसा लोकसभा के लिए मंगलवार को मतगणना हुई जिसमें बस्सी विधानसभा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 67 हजार 840 मत, कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 74 हजार 12 मत मिले, इस प्रकार बस्सी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 6 हजार 172 मतों की बढ़त मिली.

चाकसू विधानसभा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 63 हजार 220 मत, कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 62 हजार 672 मत मिले. इस प्रकार चाकसू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 548 मतो से बढ़त मिली.

वही थानागाजी विधानसभा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 45 हजार 148 मत मिले, कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 67 हजार 971 मत मिले, इस प्रकार थानागाजी से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 22 हजार 823 मतो से बढ़त मिली.

इधर बांदीकुई विधानसभा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 52 हजार 267 मत, कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 78 हजार 477 मत मिले. इस प्रकार कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 26 हजार 210 मतो से बढ़त मिली.

महवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 34 हजार 20 मत मिले, वहीं कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 79 हजार 59 मत मिले, इस प्रकार महवा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को 45 हजार 39 मतो से बढ़त मिली.

इधर सिकराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 39 हजार 260 मत मिले तथा कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को सर्वाधिक 1 लाख 2 हजार 747 मत मिले. इस प्रकार सिकराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 63 हजार 487 मतो से सर्वाधिक बढ़त मिली.

उधर दौसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 54 हजार 114 मत मिले एवं कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 90 हजार 904 मत मिले, इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी को 36 हजार 790 मतो से बढ़त मिली. वहीं दूसरी ओर लालसोट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को 46 हजार 404 मत मिले, वही कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 81 हजार 26 मत मिले. इस प्रकार लालसोट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को 32 हजार 622 मतो से बढ़त मिली.

जिले में चार भाजपाई विधायक फिर भी भाजपा को मिली करारी हारः

दौसा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में से चार पर भाजपा विधायक काबिज है. हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी. यह माना जा रहा था कि चारो विधायक एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को एतिहासिक जीत दिलायेगें, लेकिन भाजपा के चारो विधायक विधानसभा चुनाव में मिले मत भी दिलाने में नाकाम रहे. दौसा जिले से महवा, बांदीकुई, लालसोट एवं सिकराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक निर्वाचित हुये थे.

सबसे मजेदार बात ये रही कि विधानसभा चुनाव मे लालसोट से भाजपा ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी, बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को 32 हजार से अधिक मतो से हार का सामना करना पडा. उधर भाजपा की शर्मसार हार सिकराय विधानसभा क्षेत्र से हुई, यहां से भाजपा के विधायक विक्रम बंशीवाल है तथा भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को सिकराय से 63 हजार 487 मतो से हार का सामना करना पडा. इधर दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुये विधानसभा चुनाव से भी बेहरत जीत दर्ज की है.

विधायकों की कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद भाजपा के चारो विधायको की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया. महवा से भाजपा विधायक राजेन्द्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई से भागचंद टाकडा तथा लालसोट से भाजपा विधायक रामबिलास मीणा है. चारो विधायक विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे है, जिसके चलते चारो विधायको की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें