स्पोर्ट्स डेस्क. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी, केएल राहुल का अर्धशतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली की दमदार पारी से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 16 रनों से हराया. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में असम क्रिकेट एसोसिएशन के कुप्रबंधन (कभी सांप निकला तो कभी रोशनी की खराबी) के कारण मैच को कुछ मिनटों के लिए रोका गया. लेकिन टीम इंडिया का विजयी अभियान दक्षिण अफ्रीका भी नहीं रोक सकी. सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 61 रन, राहुल के 28 गेंदों में 57 रन, रोहित के 37 गेंदों में 43 रन और कोहली के 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 3 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 106) के आकर्षक शतक के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसे 3 मैचों की इस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीम को दिए दोहरे झटके

भारत से मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप ने पहले कप्तान टेम्बा बावुमा को शून्य पर चलता किया और उसके बाद इसी ओवर में राइली रूसो को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया. इस दोहरे झटके के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 रन पर 2 विकेट हो गए थे. इसके बाद सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (नाबाद 69) ने एक छोर संभाला और एडन मार्कराम (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के टूटते ही मिलर बल्लेबाजी करने उतरें और बड़े स्कोर को देखते हुए उन्होंने आक्रामक रूख अपनाया. डिकॉक और मिलर के बीच 174 रनों की विशाल साझेदारी हुई लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. मिलर ने 47 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए. इनकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य के करीब पहुंच सका और 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए.

केएल राहुल, रोहित शर्मा ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले खेलते हुए पिछले कुछ मैचों में धीमी पारी के लिए आलोचना झेलने वाले उप-कप्तान केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर कगिसो रबाडा के खिलाफ चौका जड़ा. सीरीज के पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे रोहित को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला जब वेन पार्नेल की गेंद उनके दस्तानों में लगकर स्लिप के फील्डर के ऊपर से चार रनों के लिए चल गई. उन्होंने तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए लुंगी एनगिडी के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा. इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज नहीं रुके और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. रोहित 10वें ओवर में केशव महाराज की गेंद को बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर टी. स्टब्स के द्वारा लपके गए. उन्होंने 37 गेंदों में 43 रन बनाए. राहुल ने अगले ओवर में मार्कराम की गेंद पर छक्का जड़कर 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि पारी के 12वें ओवर में महाराज का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए.

विराट कोहली और सूर्यकुमार कुमार की शतकीय साझेदारी

रोहित और राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की तेजतर्रार पारी के दौरान 5 छक्के और इतने ही चौके जड़े. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की. कोहली ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने इस दौरान टी20 करियर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में 11,000 रन पूरे किए. वहीं, पारी के 19वें ओवर में सूर्यकुमार रन आउट हो गए. लेकिन अंत में कार्तिक (नाबाद 17) ने रबाडा के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर टीम इंडिया को 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन तक पहुंचाया.