DC vs KKR IPL 2024: आईपीएल का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापट्नम में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मुकाबले खेलकर 1 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं केकेआऱ 2 मैच खेलकर दोनों में जीत दर्ज करके आ रही है. हालांकि पिछले मैच में दिल्ली ने इसी मैदान में सीएसके को पटखनी दी थी. ऐसे में एक बार फिर दिल्ली इसे दोहराना चाहेगी. वहीं केकेआर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरेगी.

हेड टू हेड भिड़ंत

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं. जहां केकेआर हावी रही है. कोलकाता ने 32 में से 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली के हाथ 15 जीत लगी है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है.

पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम के पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. पिच में काफी रन बनते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने के आसार हैं. इस मैदान में अब त 14 टी20 मैच खेले गए हैं. 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं 7 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद

कोलकाता नाइट राइडर्स – फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें