DC vs KKR IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 48वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली की टीम घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में है, वहीं कोलकाता भी पिछली हारों को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (DC vs KKR, IPL 2025)

दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल में 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन 2022 से डीसी का पलड़ा भारी है, उसने पांच में से तीन मैच जीते हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में यह 5-5 से बराबर है, लेकिन केकेआर ने डीसी के खिलाफ आखिरी जीत 2017 में हासिल की थी, उसके बाद से उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें 2019 में सुपर ओवर में हार भी शामिल है.

पिच रिपोर्ट

स्टार कमेंटेटर इयान बिशप और निक नाइट के अनुसार, अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस बार कुछ बेहतर नजर आ रही है. यह वही सतह है जहां पिछली बार सुपर ओवर खेला गया था और दोनों टीमों ने 188 रन बनाए थे. मैदान छोटा है और आउटफील्ड तेज है. इस पिच पर 160 से ऊपर का स्कोर उम्मीद की जा रही है, लेकिन यह पूरी तरह बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं है. दिल्ली की रणनीति साफ है. नरेन और चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों को प्रभावी होने से रोकने के लिए बेहतर सतह चुनी गई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (DC vs KKR, IPL 2025)

दिल्ली कैपिटल्स

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती