
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-18 में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया. 20वें ओवर में तीसरी बॉल पर आशुतोष शर्मा ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. वे 66 रन बनाकर नाबाद रहे. विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का टारगेट दिया था. मिचेल मार्श ने 72 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल की. जवाबी पारी में दिल्ली की शुरुआत खराब रही. टीम ने 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. जैक फ्रेजर-मैगर्क 1, अभिषेक पोरेल शून्य और समीर रिजवी 4 रन बनाकर आउट हो गए.
7वें नंबर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने 31 बॉल पर नाबाद 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. आशुतोष ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 48 रन की अहम साझेदारी की. फिर विपराज निगम के साथ 55 रन जोड़े. आखिरी विकेट के लिए 6 बॉल पर नाबाद 19 रन की साझेदारी भी हुई. लास्ट ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. आशुतोष शर्मा ने 20वें ओवर के तीसरे बाल को छक्का मारकर दिल्ली की टीम को जीत दिलाई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें