DC vs MI IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में आज यानी रविवार 27 मार्च को डबल हेडर का दिन है. सीजन के इस दूसरे मैच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी इधर से उधर हो गए हैं, जिसका असर प्लेइंग-XI पर भी दिख रहा है.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम यहां पहले गेंदबाजी करेंगे. सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. सबसे पहले तो हमें टॉस जीतना था, जिसके बाद प्लेइंग-XI के बारे में चर्चा करेंगे. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर नजर आ रहा है. घरेलू क्रिकेट में हम इस मैदान पर काफी खेले हैं.’
इससे पहले तिलक वर्मा, टिम डेविड, मुरुगन अश्विन, रिली मेरेडिथ और टाइमल मिल्स को मुंबई इंडियंस टीम की कैप सौंपी गई. दिल्ली टीम में कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है जो पिछले कुछ समय से प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना पा रहे थे. वहीं, मुंबई टीम में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है.
इस मैच के लिए प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग-XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-XI)
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-XI): पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और कमलेश नागरकोटि