DC vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया है। DC के होम ग्राउंड यानी अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई ने तिलक वर्मा की अर्धशतकीय और सूर्यकुमार यादव व रिकल्टन की अहम पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। इसके बाद 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की पूरी टीम 19वें ओवर में 193 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

19वें ओवर में 3 बल्लेबाज हो गए रनआउट 

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाते हुए 206 रन के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश की और 15वें ओवर तक जीत की स्थिति में नजर आ भी रही थी। मगर आखिरी 4 ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने गैर-जिम्मेदार शॉट्स खेलकर मुंबई को वापसी का मौका दिया और फिर मैच गंवा दिया। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 19वें ओवर में दिखा, जब टीम को 9 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी और 3 विकेट बाकी थे, लेकिन लगातार 3 गेंदों पर आखिरी 3 बल्लेबाज रन आउट हो गए।

DC के लिए इम्पैक्ट प्लेयर करुण नायर ने सबसे ज्यादा 89 रन की पारी खेली, लेकिन मैच के आख़िरी में उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं, मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, मिशेल सेंटनर को 2, जबकि ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।

मुंबई ने रोका दिल्ली का विजय रथ

गौरतलब है कि इस जीत के साथ MI ने DC के विजय रथ को भी रोक दिया है, क्योंकि उसे लगातार 4 जीत के बाद पहली हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, मुंबई की टीम सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने हार के सिलसिले को तोड़ दिया। मुंबई को लगातार 2 हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H