स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने वर्षा से बाधित इस मैच में 4 रन के मामूली अंतर से मुकाबला जीत लिया, मुकाबला रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ।
4 रन से दिल्ली ने जीता मैच
मैच शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई, बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ, और मैच को 20 की जगह 18-18 ओवर का कर दिया गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। तभी फिर से बारिश शुरू हो गई और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर फिर से मैच में ओवर घटा दिए गए, और टारगेट भी कम हो गया, अब 12 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 151 रन का टारगेट था, जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तेजी से शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज जोश बटलर और डिआर्की शॉर्ट ने तेजी से शुरूआत की, लेकिन क्रिकेट तो यही है, एक विकेट गिरते ही मैच फिर से करवट भी ले लेता है, मैच के आखिर तक रोमांच बना रहा, आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 15 रन की दरकार थी, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी कर आखिरी ओवर में जरूरी 15 रन नहीं बनाने दिए और इस तरह से दिल्ली की टीम ने 4 रन के अंतर से रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोश बटलर ने सबसे ज्यादा 26 गेंद में 67 रन बनाए, पारी में 7 सिक्सर लगाए, इसके अलावा डि ऑर्की शॉर्ट ने 25 गेंद में 44 रन बनाए, आखिर में कृष्णप्पा ने 6 गेंद में 18 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर तो जरूर ला दिया, लेकिन अपनी टीम को इस मैच में जीत ना दिला सके।
दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी
दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले, इसके अलावा ग्रेन मैक्सवेल और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी
इससे पहले वर्षा से बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 17.1 ओवर में 196 रन बनाए। तभी बारिश आ गई, और फिर डकवर्थ लुइस नियम से टारगेट और ओवर दोनों ही कम कर दिए गए, दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत ही तूफानी की, पहले युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने 25 गेंद में 47 रन बनाकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी अपनी इस पारी में इस युवा खिलाड़ी ने 4 चौके और 4 सिक्सर लगाए, इसके बाद श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की, रिषभ पंत ने जहां 29 गेंद में ही 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल दी, जिसमें 5 सिक्सर उड़ाए तो वहीं 7 चौके लगाए, इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 35 गेंद में 50 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौका और 3 सिक्सर लगाया।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में वैसे तो सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, लेकिन विकेट लेने के मामले में जयदेव उनादकट ने 3 विकेट निकाले, कुलकर्णी, आर्चर और श्रेयस गोपाल तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में आतिशी पारी खेलने वाले रिषभ पंत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
प्वाइंट टेबल में पोजिशन
प्वाइंट टेबल में दोनों टीम के पोजिशन की बात करें तो इस जीत के बाद दिल्ली की टीम अब आखिरी पोजिशन से 6वें नंबर पर आ गई है, दिल्ली की टीम ने अपने 9 मुकाबलों में 3 जीत दर्ज किए हैं, तो वहीं 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी पोजिशन पर आ गई है, राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी से दूसरे नंबर पर है, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी 8 मैच में 3 मैच जीते हैं, लेकिन रनरेट में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से पीछे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टॉप पोजिशन पर बरकरार है।