दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी ‘फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023’ (Festival Special Housing Scheme 2023) के तहत लक्जरी पेंटहाउस सहित 32,000 नए फ्लैटों की पेशकश कर रहा है. नए फ्लैट्स को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बेचा जाना है. ये फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में स्थित हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल 24,000 फ्लैट रहने के लिए पूरी तरह से तैयार किए जा चुका हैं और बाकी 8,500 का निर्माण अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा.

योजना के नए नियम के तहत वे लोग भी आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास पहले से भी 67 वर्गमीटर या इससे छोटे आकार का फ्लैट या प्लॉट है. इसमें 1100 लग्जरी फ्लैट भी शामिल किए जाएंगे. पिछली हाउसिंग स्कीम की तरह ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरे जा सकेंगे. डीडीए ने सभी फ्लैटों फ्री होल्ड और पुरानी दर पर बेचने का निर्णय लिया है. योजना के पहले हिस्से पहले आओ पहले पाओ में अलग-अलग स्थानों पर बने एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इनमें से ज्यादातर फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में हैं. इसके बाद दूसरे फ्लैटों की बुकिंग शुरू होगी.

कितनी है कीमत ?

अगर कीमत की बात जाए तो इन फ्लैट्स की शुरुआत 11.5 लाख से है. इसमें आपको ईडब्ल्यूएस फ्लैट मिलेंगे. वहीं 23 लाख रुपये से एलआईजी फ्लैट, 1 करोड़ रुपये से एमआईजी फ्लैट, 1.4 करोड़ रुपये से एचआईजी फ्लैट, 2.5 करोड़ रुपये से सुपर एचआईजी फ्लैट और 5 करोड़ रुपये से शुरू होने वाले पेंटहाउस शामिल हैं. इस स्कीम में विशेष रूप से 1,100 से ज्यादा लग्जरी फ्लैट शामिल हैं. यह स्कीम 2 चरणों में लाएगी जाएगी. इसका दूसरा चरण नवंबर के लास्ट में शुरू होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं.
  • अपना पैन और दूसरे जरूरी डिटेल के साथ लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
  • आपके द्वारा बनाए गए क्रेडेंशियल का इ्स्तेमाल करके लॉग इन करें.
  • वेबसाइट पर योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. आप कमेंट भी पोस्ट कर सकते हैं.

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के लिए अधिक जानकारी के लिए आप डीडीए कॉल सेंटर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आप डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, फिलहाल 24000 फ्लैट रेडी टू मूव हैं, लेकिन बाकी 85 फ्लैट अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा.