हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। सोमवार को इंदौर से कनाड नदी में गणेश प्रतिमा विर्सजन करने के दौरान नदी में डूबे दोनों शव 60 घंटे के रेस्क्यू में मिले। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बड़वाह ब्लाक के काटकूट पुलिस चौकी के कनाड नदी में रविवार शाम को इंदौर से गणेश प्रतिमा विर्सजन करने आया 18 वर्षीय युवक शुभम पाल अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में डूबने लगा था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया। लेकिन शुभम का कोई सुराग नही लगा। नदी मे पानी के तेज बहाव के चलते शुभम का शव 60 घंटे बाद 10 किमी दूर ग्राम तरानिया के समीप नदी मे मिला है।

MP के ओबीसी वर्ग के 50 बच्चे जाएंगे विदेशः टॉप 100 यूनिवर्सिटी में करेंगे पढ़ाई

काटकूट चौकी प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि नदी में मृतक के शव दिखाई देने की सूचना पर तुरंत पुलिस व SDERF की टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।

काटकुट ओखला के बीच सुकड़ी नदी में इंदौर निवासी कुलकर्णी का भट्टा परदेसी पुरा अजीत उर्फ तिरुपति पिता आशीष प्रजापत उम्र 17 वर्ष का शव कई किलोमीटर दूर झाड़ियां में फंसा हुआ मिला मिला। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

‘सर तन से जुदा’ की शिकायत निकली झूठी, वीडियो में हैदर से हरिनारायण शर्मा के घर के बहार खड़े लोग निकले रिश्तेदार, इसलिए आए थे घर

बतादें कि, गणेश उत्सव के बाद बड़ी संख्या में युवा इंदौर से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ओंकारेश्वर खेड़ीघाट नावघाटखेड़ी नर्मदा नदी में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन नर्मदा नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस कारण नर्मदा नदी की सहायक नदियों में जाकर विसर्जन करते हैं। दो दिनों से लगातार तेज बरिश होने से पहाड़िया नदी उफान पर थी। इन नदियों का बहाव इतना तेज होता है कि इसमें डुबे तो बचान मुश्किल होता है। कई बार देखने में आया है की सेल्फी लेने के चक्कर में लोग अपनी जान दे देते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m