नई दिल्ली। ‘ताऊते’ चक्रवात की वजह से धरती पर हुई जनहानि से कहीं ज्यादा समुद्र में हुई है. अरब सागर में ओएनजीसी के पापा बार्ज (P-305) के लापता कर्मचारियों में से 26 शव निकाल गए, वहीं बाकी लोगों की तलाश अभी जारी है. बार्ज में 273 लोग सवार थे, जिनमें से 180 को पहले ही बचा लिया गया था.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी के तेल कुएं हीरा के निकट लंगर डाले खड़ा पापा बार्ज (P-305) के सोमवार सुबह ही ‘ताऊते’ चक्रवात की वजह से आए तेज हवाओं के कारण लहरों के साथ बहने लगा था. बार्ज पर मोटर नहीं लगा होने के कारण क्रू सदस्य इसे नियंत्रित नहीं कर पाए और यह किसी चट्टान से टकराया, जिससे उसके तल में छेद हो गया.

इसे भी पढ़ें- CG के 4 खिलाड़ी इंग्लैंड में लगा रहे चौका-छक्का, चौथी बार शामिल हुआ ये प्लेयर…

सोमवार शाम को जब बार्ज डूबने लगा तो उस पर सवार लोगों के पास पानी में कूदने के सिवा कोई चारा नहीं बचा. नौसेना एवं कोस्टगार्ड की टीमें ऐसे ही कई-कई घंटे से तैर रहे लोगों को बचाने में कामयाब रही हैं. नौसेना का जंगी जहाज आइएनएस कोच्चि करीब सवा सौ लोगों को लेकर मुंबई के तट पर पहुंचा. वहीं शाम तक 26 लोगों के शव ही ढूंढे जा सके हैं.

इसे भी पढ़ें- Happy BirthDay Babita : कई वर्षों तक थीं पति से अलग, ये है कारण…