निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के छपारा में एक घर में एक ही परिवार की 3 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है. घर के अंदर एक महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली है. पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या के दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर छपारा तहसील के डूंगरिया मोहल्ले के एक घर में 3 लाश मिली है. मृतक बच्चे का नाम तेजस उम्र 12 साल, बच्ची का नाम श्रद्धा उम्र 10 साल औऱ महिला ज्योति साहू जिसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. महिला के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पहले पति की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद वह दूसरी शादी कर ग्राम बखारी के रहने वाले कमल साहू के साथ रह रही थी. लेकिन कुछ दिन से महिला की दूसरे पति के साथ भी अनबन चल रही थी. जिसके चलते वह छपारा तहसील में किराए के मकान में दोनों बच्चों के साथ रह रही थी.
सिवनी एसपी प्रतीक कुमार का कहना है कि दोपहर में सूचना मिली कि एक घर का दरवाजा खुला हुआ है, उसके अंदर तीन लाश है. जिसमें एक महिला एक बच्ची और एक बच्चा शामिल है. घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की गई, तो एक महिलार दो बच्चों का शव मिला. मौके से एक कैंची मिला है. पुलिस भी हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
बीकॉम की छात्रा ने की खुदकुशी
शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल में बीकॉम की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. छठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. आत्मघाती कदम उठाने की वजह साफ नहीं हो पाई है. घटना बागसेवनिया थाना इलाके की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.
चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या
पप्पू खान,पिपरिया। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में मामूली बात और चरित्र संदेह के चलते पति ने नव विवाहता पत्नी की निर्मम करीके से हत्या कर दी. पति ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार के पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतिका के पिता ने पिपरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है. पति अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. घटना पिपरिया के पास सांडिया चौकी क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें