परवेज आलम, बगहा. Bagaha News: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर के कैलाश नगर वार्ड नंबर 8 स्थित नारायणपुर घाट पर गंडक नदी के किनारे बालू के ढेर में दबा एक छात्र का खून से लथपथ शव मिला है। शव की पहचान पठखौली थाना क्षेत्र के नरवल बरवल पंचायत निवासी सुनील सोनी के पुत्र आदित्य सोनी उम्र 17 साल के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि युवक का शव सोमवार की शाम बरामद हुआ था।

मां से हुई थी आखिरी बार बात

आदित्य के माँ मुनेरीका देवी ने बताया कि, रविवार रात 10 बजे उनकी आदित्य से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी। आदित्य ने बताया था कि वह अपने दोस्तों के घर शादी में जा रहा है। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। अगले दिन आदित्य के मोबाइल से उसकी बहन निधि के व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिस पर लिखा था कि मैं मुंबई जा रहा हूं। परिजनों ने आदित्य से संपर्क करने की कई कोशिश की लेकिन फ़ोन नहीं लगा। हालांकि आदित्य के परिजनों के द्वारा बगहा में पुलिस को सूचना देने की तैयारी चल रही थी कि की अचानक सूचना मिली कि आदित्य का शव बालू के ढेर से पुलिस ने बरामद किया है।

दोस्तों पर हत्या का आरोप

आदित्य के पिता ने साजिश के तहत दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, आदित्य का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। वह पढ़ाई में अच्छा था और परिवार का सहारा बनना चाहता था। परिजनों का शक है कि हत्या को अंजाम देकर शव को गंडक नदी के किनारे बालू में दबा दिया गया था। इस घटना के बाद परिजनों समेत गांव में मातम फैला हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: शादी की मिठाई में जहर घोल रहे चोर! एक माह में 15 बाइक उड़ा ले गए चोर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील