रामकुमार यादव, सरगुजा। अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के खलीबा जंगल में एक युवक का शव मिला है. वह और कोई नहीं राम कृपाल साहू 42 वर्षीय है, जो गांधीनगर का रहने वाला है. वह अपने खेत खलीबा में सोमवार को धान मिसाई के लिए गया था. जहां तीन युवकों ने रामकृपाल साहू की बेदम पिटाई की और उसे अपने साथ जबरन ले गए थे.

जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में की और खुद भी युवक की तलाश अपने स्तर पर कर रहे थे, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही थी. इसी दौरान अनहोनी भरी खबर भी सामने आई. रामकृपाल साहू की खलीबा जंगल में रक्तरंजित लाश मिली है.

परिजनों ने आरोपियों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पर भी मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया. वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, ख़लीबा गांव के तीन युवक घटना के दिन से लापता है. जिन्होंने युवक की पिटाई की थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद गांधीनगर निवासी राम कृपाल साहू के परिजनों में मातम है.

सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना है कि सोमवार को ग्राम खलिबा में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद से कृपालराम साहू गायब था. परिजनों को इसकी सूचना मिलने के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रात भर युवक की तलाश में लगी रही. लेकिन आज युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में एक टीम रवाना कर दी है. आरोपियों की पहचान हो गई है.  जल्द ही सभी आरोपी पकड़ा जाएगा.