हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के झिरन्या थाना के चिरिया क्षेत्र में नाले में बहे मासूम का शव घटनास्थल से 17 किमी दूर झाड़ियों में मिला है। पिछले तीन दिन से ग्रामीण और प्रशासनिक अमला बच्चे की तलाश कर रहा था।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

चिरिया क्षेत्र में शुक्रवार को नाले में आई बाढ़ में बहने वाले चार साल के मासूम का शव घटना के 72 घंटे बाद गांव से 17 किमी दूर मिला है। मासूम को तलाशने के लिए घटना के बाद से परिजन और ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अमला जुटा था। नाले में बाढ़ के कारण पानी पूरी तरह से से मटमेला हो गया था। वहीं बाढ़ के कारण नाले में कचरा भी बह कर आया। इससे ग्रामीणों और जिम्मेदारों के सामने मासूम को तलाशने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 72 घंटे के बाद सोमवार को मासूम का शव गांव से 17 किमी दूर झाड़ियों में अटका मिला।

प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेताः थाने पहुंचकर गायब होने का मामला भी दर्ज कराया, फिर इस तरह हटा राज से पर्दा

ग्रामीणों ने बताया कि चिरिया क्षेत्र के पहाड़ी अंचल में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से नाले में आई बाढ़ में चार साल का मासूम बह गया था। ग्राम बड़ी के बिलाम फाल्या निवासी बालक अर्पित नाले में आई बाढ़ में पानी के साथ बह गया था। घटना के बाद से परिजनों रो-रोकर बुरा हाल था। 30 से 40 ग्रामीण मिलकर लापता मासूम को ढूंढने में जुटे रहे। गांव के सुभाष असलकर ने बताया कि ग्राम से कुछ दूरी पर करीब 1 किलोमीटर पर ग्राम रातलीपुरा के पास पुलिया पर काफी पानी जमा था। पानी खाली कर बच्चे को खोज रहे थे। रविवार शाम तक भी ग्रामीणों ने रेस्क्यू जारी रखा। सोमवार से सुबह ग्रामीणों का मासूम का शव मिला।

जलभराव से जनता परेशान: वोट मांगने पहुंचे नेताओं को सुनाई खरी-खोटी, इधर पार्षद प्रत्याशियों के पतियों के बीच हुई गरमागरम बहस
शरीर के कुछ अंग पूरी तरह गल गए
सोमवार को मासूम का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मासूम के शरीर के कुछ अंग पूरी तरह पानी में गल चुके थे। शरीर पर अधिक समय तक पानी में रहने पर फूल गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया है।

चाचा जो कहे मानना पड़ेगाः स्पोर्ट्स टीचर पति ने ‘डिस्क स्लिप’ के कारण पत्नी से संबंध बनाने से किया इंकार, चाचा ससुर करने लगा छेड़छाड़, शिकायत की तो बोला- उनकी बात मानो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus